डायन की नज़र
प्यारा सा एक गांव था। बदलते मौसम में लोगों को कोई प्रकार की बीमारियां हो जाती और लोगों को लगता ये डायन- भूत की साया पड़ गई हैं। आइए जानते हैं उस गांव के बारे में, उस गांव में अगर किसी बीमारी से जवान बेटे या पति का मौत हो जाता है तो लोग उस औरत को डायन समझने लगते थे। उसके साथ उठना बैठना ठीक नहीं समझते डरते थे उससे, गांव के किसी भी लोगों को अगर कोई छोटी बिमारी जैसे अच्छी नींद न होने के कारण माथा ( सर) में दर्द सही भोजन या ठीक से भोजन न करने पर पेट में दर्द आदि ऐसे छोटे- छोटे कोई प्रकार की बीमारियां हो जाती तो लोग समझते ये सब डायन की काम हैं । घर से निकलने के बाद रास्ते में कहीं उस तरह की औरत मिल गई जिसका पति या बेटा का किसी कारण से मौत हो गई हो और जिस काम के लिए निकला और वो काम नहीं बना तो लोग उससे देख कर भड़क जाते और उससे क्रोध से बात करते तथा मन ही मन बहुत सारा गाली दे जाते। क्या सच में डायन होती हैं ?.... यही जानने के लिए मै उस ...